एनएचएम कर्मी 42 दिन बाद काम पर लौटे, आंदोलन खत्म

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत काम करनेवाले स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन के 42 दिनों के बाद फिर से काम पर लौट आये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:11 AM
an image

पटना. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत काम करनेवाले स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन के 42 दिनों के बाद फिर से काम पर लौट आये. एनएचएम कर्मियों की मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई. मंत्री के अश्वासन के बाद सभी कर्मी काम पर लौट आये हैं. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 12 सूत्री मांगों को लेकर एनएचएमकर्मी 22 जुलाई से कार्य का बहिष्कार कर रहे थे. महामंत्री सुबेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों की समस्या समाधान का अश्वासन दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर संपन्न वार्ता में संघ की ओर से महामंत्री सुबेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, अमित मिश्रा, दिनेश, विनोद ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version