जेल में आतंकी की दोस्ती से कट्टरपंथी बना था बिहार का उस्मान, लश्कर की साजिश में शामिल होने का आरोप

जेल में आतंकी की दोस्ती से कट्टरपंथी बना था बिहार का उस्मान, लश्कर की साजिश में शामिल होने का आरोप

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 11, 2025 7:14 AM

बिहार के बेगूसराय का रहने वाले युवक पर भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश में कथित तौर पर शामिल था. जांच एजेंसी एनआइए ने उक्त आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को यह आरोप पत्र दाखिल किया गया. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की साजिश में उसे कथित तौर पर शामिल बताया गया है. जो भारत में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में भी मिला हुआ बताया गया.

बेगूसराय का निवासी है उस्मान

बेगूसराय के इस युवक का नाम विक्रम कुमार उर्फ छोटा उस्मान है. एनआइए ने तत्कालीन आइपीसी और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) की धाराओं के तहत बेंगलुरु की अदालत में ये आरोपपत्र दाखिल किया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब बारिश होगी, मकर संक्रांति तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज…

गोला-बारुद और हथियार के साथ पकड़ाया था उस्मान

बता दें कि यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. जहां से उस्मान को गोला-बारुद और हथियार के साथ पकड़ाया था. दो वॉकी-टॉकी समेत डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए थे. बेंगलुरु पुलिस से यह जांच एनआइए ने 2023 में अपने पास ले लिया था.

जेल में आतंकवाद के आरोपी से हुई थी दोस्ती

एजेंसी के मुताबिक, छोटा उस्मान बेंगलुरु के जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक आतंकी मामले के आरोपी टी नसीर से संपर्क में आया था. जांच एजेंसी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में हतया के एक मामले में जेल में बंद छोटा उस्मान को अन्य लोगों के साथ नसीर ने कट्टरपंथी बनाया था.

जुनैद फरार चल रहा, एनआइए का एक्शन जारी

एजेंसी के मुताबिक, जब छोटा उस्मान रिहा हुआ तो वह नसीर और जुनैद अहमद के संपर्क में बना रहा. जुनैद अभी फरार है. एनआइए ने 2024 के फरवरी महीने में फरार जुनैद समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. अब उस्मान के खिलाफ भी चार्जशीट दायर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version