profilePicture

Bihar News: बिहार के कई जिलों में नक्सलियों पर एकसाथ प्रहार, NIA ने अलग-अलग ठिकानों पर की छापेमारी

बिहार के औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा के अलावा अन्य जिलों में भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है. एनआइए की टीम ने शनिवार को एकसाथ छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 1:32 PM
an image

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी. पुलिस के निशाने पर नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने वाले लोग हैं. वहीं कुछ नक्सलियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद में छापेमारी की जानकारी सामने आयी है. वहीं गया में भी कार्रवाई की सूचना सामने आ रही है.

औरंगाबाद में छापेमारी

औरंगाबाद के भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की गयी. कासमा गांव के साथ ही दोनों नक्सलियों के अलग-अलग कई ठिकानों परपुलिस ने छापेमारी की. एनआईए की विशेष टीम ने दोनों नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की है. जिले में लगातार नक्सलियों की गतिविधि तेज हो गयी थी जिसके बाद अब ताबड़तोड़ छापेमारी के जरिये नकेस कसा जा रहा है.

नवादा में छापेमारी

नवादा में भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. एनआईए की टीम ने सहदेव यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहदेव यादव कम्युनिष्ट नेता भी बताया जाता है. वहीं जिले के सिरदला संपत बिगहा में यह कार्रवाई की गयी है. जहां नक्सली के खिलाफ छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों से सांठ-सांठ रखने वाले और आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने वाले रडार पर हैं.

Also Read: Bihar News : औरंगाबाद में NIA की टीम कर रही छापेमारी, भाकपा माओवादी के दो कुख्यात नक्सलियों की तलाश जारी
जहानाबाद में छापेमारी

जहानाबाद में भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की सूचना आयी है. जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एनआईए की टीम प्रद्मन शर्मा के ठिकानों पर पहुंच गयी और छापेमारी शुरू कर दी गयी. रुस्तमपुर में यह कार्रवाई की गयी है. वहीं विकास शर्मा के मोकिनपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी सामने आयी है. जबकि प्रद्युमन शर्मा के करीबी के तौर पर पहचाने जाने वाले राजीव शर्मा के हुलासगंज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की खबर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version