NIA Raid: बिहार में एनआइए ने एकसाथ कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. अहले सुबह से ये छापेमारी अलग-अलग जगहों पर की जा रही है. गया में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर में एनआइए की टीम पहुंची और छापेमारी की. वहीं गया के अलावा भभुआ में भी जांच एजेंसी की दबिश हुई है. भभुआ में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की गयी है. जबकि गया में ही एक बस एजेंसी के मालिक के ठिकानों को खंगाला गया है. प्रदेश में कुल पांच जगहों पर छापेमारी की बात सामने आयी है.
गया में पूर्व MLC के घर में छापेमारी
एनआइए की अलग-अलग टीम ने गुरुवार को बिहार में एकसाथ कई लोगों के विभिन्न ठिकानों पर धावा बोला. गया के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के आवास पर एक टीम पहुंची. मनोरमा देवी के आवास को सुरक्षाकर्मियों ने चारो तरफ से घेर लिया और एनआइए की टीम ने छापेमारी शुरू की. नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामलों में ये कार्रवाई होने की बात सामने आ रही है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआइए ने उनसे संपर्क किया था और मदद मांगी थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है.
गया के बांके बाजार में बस मालिक के ठिकानों को खंगाला
वहीं गया जिले में झारखंड-बिहार बॉर्डर से जुड़े नक्सल प्रभावित बांकेबाजार में भी एनआइए की एक टीम ने दबिश डाली और सिमरन बस के मालिक द्वारिका यादव के घर और ऑफिस को खंगाला. दोनों जगहों पर एनआइए की छापेमारी हुई है. दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी और एनआइए की टीम अंदर पूछताछ में जुटी है.
भभुआ में प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी
इधर, भभुआ में भी एनआइए की एक टीम ने दबिश डाली. यहां जांच एजेंसी की एक टीम न्यू रुचिका प्रिंटर्स प्रेस पहुंची. सुबह 5 बजे ही एनआइए की टीम ने धावा बोला है. सुबह से छापेमारी चल रही है. एनआईए की टीम के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.मौके पर स्थानीय पुलिस व एनआईए की टीम मौजूद है. एनआइए की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन अलग-अलग जगहों पर हो रही इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.