Bihar News : औरंगाबाद में NIA की टीम कर रही छापेमारी, भाकपा माओवादी के दो कुख्यात नक्सलियों की तलाश जारी
भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है.
औरंगाबाद में एनआईए की टीम भाकपा माओवादी के कुख्यात दो नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है. भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा और कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
इस छापेमारी में दाउदनगर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के साथ-साथ दाउदनगर एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. बता दें कि औरंगाबाद जिले में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां तेजी के साथ बढ़ी है. जनवरी से अब तक तीन बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है.
कई आईडी विस्फोट भी हुए हैं…
औरंगाबाद- गया के सीमावर्ती इलाका मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में लगातार मुठभेड़ हुई है. इधर शनिवार की सुबह से ही नक्सल इलाके पर हेलीकॉप्टर की मदद से नजर रखा जा रहा है. दो से तीन हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ते हुए देखा गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि औरंगाबाद -गया के सीमावर्ती इलाके में चौपर से स्पेशल टीम को उतारा गया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नक्सलियों के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इनपुट:- अनिल यादव