निफ्ट के एक्सटेंशन सेंटर का बेगूसराय में उद्घाटन आज

Patna News : बेगूसराय में निफ्ट के एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को होगा. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. एक्सटेंशन सेंटर से अब ग्रामीण अकुशल महिलाओं और कुशल लेकिन बेरोजगार जनसमूहों को भी इससे जोड़ कर कारीगरी सिखायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:01 AM
an image

संवाददाता, पटना

बेगूसराय में निफ्ट के एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को होगा. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. एक्सटेंशन सेंटर से अब ग्रामीण अकुशल महिलाओं और कुशल लेकिन बेरोजगार जनसमूहों को भी इससे जोड़ कर कारीगरी सिखायी जायेगी. निफ्ट की ओर से महिलाओं के साथ-साथ बेरोजगार व अकुशल जनसमूहों को भी टेलरिंग आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए निफ्ट पटना अपने कैंपस को विस्तार देने जा रहा है. उद्घाटन के बाद तीन दिवसीय टेलरिंग कार्यशाला के साथ ही सेंटर का संचालन शुरू हो जायेगा. निफ्ट का एक्सटेंशन सेंटर एसकेएस देवना, महालक्ष्मी सर्विस सेंटर के सामने (टाटा मोटर्स) के पास खुलेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के वोकल फॉर लोकल और आसपास की ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए निफ्ट के कैंपस विस्तार को लेकर घोषणा की थी, जिसके बाद यह खोला जा रहा है. कैंपस में जीविका मॉड्यूल पर काम किया जायेगा. इसके लिए निफ्ट नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ एमओयू करेगा, जो निफ्ट को लाभुकों से जोड़ेंगे. ग्रामीण महिलाओं और कला के क्षेत्र में इच्छुक लोगों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स चलाये जायेंगे. यह एक्सटेंशन सेंटर खास तौर पर लोकल महिलाओं को कलाकारी में समृद्ध बनाने के उद्देश्य से ही खोला जा रहा है. निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्ट एक्सटेंशन सेंटर खुलने से फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिग्री लिये हुए लोगों के पास सुनहरा मौका है. निफ्ट पटना की ओर से फैकल्टी के लिए भर्ती की सूचना भी जारी की गयी है. इच्छुक लोग चार अक्तूबर तक शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक लोग www.nift.ac.in/patna. लिंक पर जाकर भर्ती के लिए पोस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version