संवाददाता, पटना
यूएन वीमेन और टेक्सटाइल मंत्रालय के सहयोग से निफ्ट ने यंग स्टूडेंट्स डिजाइनर फेलोशिप लांच की है. यह निफ्ट के वैसे विद्यार्थियों को दी जायेगी, जो जल संरक्षण करते हुए ब्लॉक प्रिंटिंग क्राफ्ट क्लस्टर में टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देने पर कैसे काम हो रहा है और कैसे होना चाहिए, इस पर वीडियो तैयार करेंगे. चुने गये बेहतर वीडियो बनाने वाली टीम को फेलोशिप दी जायेगी. इसके लिए 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें केवल निफ्ट के स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं. सेमेस्टर सात के फैशन कम्यूनिकेशन के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही फैशन कम्यूनिकेशन अंतर-अनुशासनात्मक माइनर विषय के विद्यार्थी इनके साथ आवेदन कर सकते हैं. 11 समूह में कुल 22 स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. हर समूह में दो स्टूडेंट्स होंगे.
टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देने पर समाधान खोजना होगा : फोलोशिप क्राप्ट और हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए है. साथ-साथ जल संरक्षण करते हुए टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देने पर समाधान भी इसके माध्यम से खोजना होगा. भारत के समृद्ध क्राफ्ट विरासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी प्रथा अपनाने को नीतिगत तरीके से समाधान बताते हुए ,इस पर वीडियो तैयार करना होगा. इसके लिए देश के अलग- अलग राज्यों के छह क्लस्टर में स्टूडेंट्स जायेंगे. इनमें गुजरात का अजरकपुर, मध्य प्रदेश का बाघ, राजस्थान का सांगानेर, राजस्थान का जोधपुर, आंध्र प्रदेश का मछलीपटनम और उत्तर प्रदेश का पिखुवा शामिल है. यहां विद्यार्थी टिकाऊ प्रथाओं, महिला कारीगरों का समर्थन और पर्यावरण के प्रति जागरूक डिजाइन समाधान पर वीडियो बनायेंगे. चुने गये प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जायेगा. चुने गये बेहतर वीडियो बनाने वाली टीम को 50 हजार की राशि इंसेटिव के रूप में दी जायेगी. निफ्ट ने कहा है कि 15 दिसंबर तक यह कार्य पूरा कर भेजना है. यूएन वीमेन के प्रतिनिधि, कपड़ा मंत्रालय और निफ्ट फैकल्टी दस टीमों के कुल 20 स्टूडेंट्स को चुनाव करेंगे, जिन्हें फेलोशिप दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है