संवाददाता, पटना निफ्ट और यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल गोल्स, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. प्रतियोगिता ‘भारत टेक्स 2025’ के नाम से होगा. इसमें निफ्ट के स्टूडेंट्स के साथ देश-विदेश के डिजाइन स्कूल के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे. विद्यार्थी चलंत चित्र, टेक्स्टाइल आर्ट, अपेरल आर्ट, लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट इनोवशन के रूप में अपनी डिजाइन भेज सकते हैं. अधिक जानकारी निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट या designcomp.bt2025@nift.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है. प्रथम चरण की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है. चयनित प्रतिभागियों की सूची 18 दिसंबर को जारी की जायेगी. दूसरे चरण के लिए फाइनल प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है. रिजल्ट की घोषणा 28 जनवरी 2025 को की जायेगी. इसमें स्टूडेंट्स को अपनी डिजाइन को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता सतत भविष्य: स्वदेशी ज्ञान के साथ नवाचार पर आधारित होगी. सतत भविष्य को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ फैशन के लिए फैशन डिजाइन करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को तीन लाख रुपये इनाम दिये जायेंगे. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 1.5 लाख और 75 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है