कैंपस : निफ्ट पटना का दीक्षांत समारोह आज, 213 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

निफ्ट पटना में दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) में होगा. इसमें 213 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 6:53 PM
an image

-मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह संवाददाता, पटना निफ्ट पटना में दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) में होगा. इसमें 213 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. नौ विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद, निफ्ट के महानिदेशक तनु कश्यप और फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. समाराेह का शुभारंभ दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता व अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया है. रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग, भारती मध्य विद्यालय महेंद्रू, कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर और कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क को मिलकर कुल पांच सरकारी स्कूलों की छात्राएं भी उपस्थित होंगी. निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. डिग्री प्रदान करने के अलावा, विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को आठ स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे. जिनमें प्रत्येक विभाग के लिए मेधावी छात्र पुरस्कार, वर्ष का छात्र पुरस्कार और सामुदायिक सेवा के साथ अकादमिक उत्कृष्टता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version