16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : निफ्ट पटना को मिलेगी फाइबर टू फेब्रिक फैशन की प्रोटोटाइप मशीन, अब कच्चे रेशों से कपड़े हो जायेंगे तैयार

निफ्ट पटना में फाइबर टू फेब्रिक फैशन की प्रोटोटाइप मशीन लगायी जायेगी. यह मशीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह निफ्ट पटना को देंगे.

संवाददाता, पटना

निफ्ट पटना में फाइबर टू फेब्रिक फैशन की प्रोटोटाइप मशीन लगायी जायेगी. यह मशीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह निफ्ट पटना को देंगे. नये फाइबर का उत्पादन बिहार से होगा. इसी दिशा में निफ्ट पटना में यह मशीन लगायी जायेगी. मशीन लगने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. फाइबर टू फेब्रिक मशीन से विभिन्न रंगाई विधियों का उपयोग करके कपड़े में रंग जोड़ना, कपड़े पर पैटर्न या डिजाइन बनाना, बुनाई के दौरान बनावट में सुधार और घर्षण आदि इस मशीन से होगी. फाइबर टू फैब्रिक एक ऐसी प्रक्रिया है, जो कच्चे रेशों, जैसे कि कपास, ऊन या रेशम को तैयार कपड़े के उत्पादों में बदल देती है. इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसमें कच्चे रेशों का चयन करना, रेशों को सूत में बदलना, सूत को कपड़े में बुनना या तैयार उत्पाद बनाने के लिए कपड़े को तैयार करना शामिल है.

निफ्ट के स्टूडेंट्स दे सकते हैं सुझाव

निफ्ट के विद्यार्थियों से पूरे देश में टेक्सटाइल के कारोबार को 167 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए सुझाव भी मांगे गये हैं. इसके लिए निफ्ट पटना के स्टूडेंट्स निदेशक कर्नल राहुल शर्मा को सुझाव लिख कर दे सकते हैं. ग्रामीण कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए भी निफ्ट के स्टूडेंट्स को प्रेरित किया जायेगा. फैशन पूर्वानुमान (विजन नेक्सट) की पहल पर भी निफ्ट के स्टूडेंट्स काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें