29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Night life in Patna: पटना के मरीन ड्राइव जहां देर रात तक सजती है दुकानें…

Night life in Patna ओपन फ्लोर पर कलाकारों की प्रस्तुति देख चाय पीने का मजा ही अलग है. पटना के मरीन ड्राइव को स्ट्रीट फूड का अड्डा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

Night life in Patna बारिश के मौसम में आप अगर अपने परिवार के साथ गंगा किनारे समय बिताने की सोच रहे हैं तो आप पटना के मरीन ड्राइव (Marine Drive) चले आइए. आप यहां ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ साथ लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखते हुए अपने लोगों के साथ लंबी बातचीत कर सकते हैं. इन दिनों पटना के लोगों को अपना समय गुजारने का यह सबसे बेहतर स्थान बन गया है. पटना के मरीन ड्राइव में देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.

Night life in Patna

यहां पर आपको कहीं गाने का ओपन माइक तो कहीं डांस का ओपन फ्लोर देखने को मिल जायेगा. ओपन फ्लोर पर कलाकारों की प्रस्तुति देख चाय पीने का मजा ही अलग है. पटना के मरीन ड्राइव को स्ट्रीट फूड का अड्डा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सैकडों ऐसे स्टॉल हैं, जहां अलग-अलग तरह के फूड आइटम मौजूद है. कहीं चिकन-लिट्टी की खुशबू आती है, तो कहीं से चाट की खुशबू. हर तरफ खाना ही खाना दिखाई देता है. साथ में लस्सी, मॉकटेल, जूस, चाय, कॉफी सहित कई पीने वाले आइटम भी मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें