Kilkari के निखिल ने घर की बेकार चीजों से बनाया क्लैप बॉक्स

किलकारी की नाट्य विधा के निखिल कुमार ने क्लैप बॉक्स वाद्य यंत्र बनाया है. इसे इन्होंने तीन दिनों में तैयार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:27 PM

संवाददाता, पटना किलकारी की नाट्य विधा के निखिल कुमार ने क्लैप बॉक्स वाद्य यंत्र बनाया है. इसे इन्होंने तीन दिनों में तैयार किया. इसे बनाने के लिए उन्होंने वेस्ट मेटेरियल जैसे- लकड़ी (पतले प्लाय), स्प्रिंग, कील आदि का प्रयोग किया है. इसकी मदद वह अलग-अलग गानों पर धुन निकालते हैं. इस बॉक्स में उन्होंने कलम में इस्तेमाल होने वाले स्प्रिंग को लगाया है, जिससे इसकी आवाज स्प्रिंग से टकराने से निकलती है. इसका आइडिया उन्हें तब आया, जब उन्होंने किलकारी के बच्चों को वाद्य यंत्र बजाते हुए देखा. उन्हें लगा कि हर कोई वाद्य यंत्र खरीद नहीं सकता है. ऐसे में घर में कबाड़ की तरह कुछ सामान पड़े थे. बस उन्हें एकत्र कर इसे तैयार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version