वीर गाथा प्रोजेक्ट में बिहार से नौ बच्चों का हुआ चयन

शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 में बिहार से नौ बच्चों का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:57 PM
an image

-चयनित बच्चों को रक्षा मंत्रालय देगा 10-10 हजार

संवाददाता, पटना

शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 में बिहार से नौ बच्चों का चयन किया गया है. इसमें देश भक्ति से लेकर देश के वीर सपूतों पर कहानी लेखन, पेंटिंग के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं. इस प्रोजेक्ट में देश भर से कुल 100 बच्चों का चयन किया गया है. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से कुल नौ बच्चों का चयन किया गया है. बिहार के विभिन्न स्कूलों के 20 हजार बच्चों ने Mygov.in पोर्टल पर आवेदन किया था. पोर्टल पर ही बच्चों को प्रतियोगिता से संबंधित सामग्री अपलोड करनी थी.

बिहार के इन जिलों से बच्चे हुए चयनित

बांका जिले से जयंती कुमारी और पटना की सोनम को पैराग्राफ लेखन, मुंगेर से रुचि कुमारी और बांका की अंशु प्रिया को पेंटिंग, लखीसराय के शांतनु कुमार, मुंगेर की अनुप्रिया और पटना की दक्षता मोडगल और बांका के आर्या आनंद को देश के वीर सपूतों पर कहानी लेखन के लिए चयनित किया गया है. चयनित होने वाले नौ बच्चों में छह लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर रक्षा मंत्रालय की ओर से इन बच्चों को 10-10 हजार रुपये की इनाम राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version