22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.72 अरब से बनेंगे नौ तटबंध

राज्य को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए तटबंधों का निर्माण किया जायेगा. इस साल नौ तटबंध बनेंगे. बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का निर्माण होगा.

8 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से होगा सुरक्षित – A

– बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का होगा निर्माण

– जान-माल के साथ फसलों की बर्बादी रोकने में होगी सुविधा, अगले चार साल का एक्शन प्लान तैयार

मनोज कुमार, पटना राज्य को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए तटबंधों का निर्माण किया जायेगा. इस साल नौ तटबंध बनेंगे. बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का निर्माण होगा. इन तटबंधों के निर्माण पर सरकार की ओर से कुल छह अरब 72 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन तटबंधों के निर्माण से कुल आठ लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा. कृषि रोड मैप में इन तटबंधों के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. बाढ़ नियंत्रण और बाढ़ प्रबंधन के लिए इन तटबंधों के निर्माण को लेकर कुल 11 योजनाएं ली गयी हैं. इसमें टाल विकास योजना और एएमयू सुरक्षात्मक कार्य शामिल हैं. सबसे अधिक बागमती व महानंदा तटबंध निर्माण पर खर्च सबसे अधिक राशि बागमती तटबंध के निर्माण पर खर्च होगी. इस साल बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 पर 8000 लाख, फेज-3 (ए) पर 18000 लाख, फेज-4 (ए) पर 10500 लाख रुपये खर्च होंगे. महानंदा बाढ़ प्रबंधन फेज-2 पर 22500 लाख, बक्सर-कोईलवर तटबंध पर 600 लाख, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा पर 200 लाख रुपये खर्च होंगे. रातोनदी तटबंध के निर्माण पर 4000 लाख तथा एएमयू सुरक्षात्मक कार्य पर 1467 लाख रुपये खर्च होंगे. सिर्फ बागमती तटबंध 7 लाख हेक्टेयर बाढ़ से रखेगा सुरक्षित

इस साल तटबंधों के निर्माण कुल 8.1618 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा. इसमें अकेले बागमती के चारों तटबंधों के निर्माण से 7.241 लाख हेक्टेयर एरिया क्षेत्र में बाढ़ से बचाव होगा. रातो नदी तटबंध से 0.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ से सुरक्षा होगी. राज्य का 68 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से प्रभावित कृषि रोड मैप की रिपोर्ट में इन तटबंधों के निर्माण की जरूरत के कारणों को भी रेखांकित किया गया है. बताया गया है कि राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्र 94.163 लाख हेक्टेयर है. इसमें करीब 68.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी होती है. इस कारण बाढ़ प्रबंधन सिंचित क्षेत्र में आवश्यक है. 19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने का लक्ष्य वर्ष 2028 तक कुल 550 किलोमीटर नये तटबंधों के निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. इन योजनाओं के पूर्ण होने से 19.272 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा. अगले चार वर्षों में इन योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन योजनाओं के निर्माण पर कुल 230400 लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें