6.72 अरब से बनेंगे नौ तटबंध
राज्य को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए तटबंधों का निर्माण किया जायेगा. इस साल नौ तटबंध बनेंगे. बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का निर्माण होगा.
8 लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से होगा सुरक्षित – A
– बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का होगा निर्माण
– जान-माल के साथ फसलों की बर्बादी रोकने में होगी सुविधा, अगले चार साल का एक्शन प्लान तैयारमनोज कुमार, पटना राज्य को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए तटबंधों का निर्माण किया जायेगा. इस साल नौ तटबंध बनेंगे. बागमती, महानंदा, बक्सर-कोईलवर, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा, रातो नदी, कमला बलान तटबंध का निर्माण होगा. इन तटबंधों के निर्माण पर सरकार की ओर से कुल छह अरब 72 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन तटबंधों के निर्माण से कुल आठ लाख हेक्टेयर एरिया बाढ़ से सुरक्षित होगा. कृषि रोड मैप में इन तटबंधों के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. बाढ़ नियंत्रण और बाढ़ प्रबंधन के लिए इन तटबंधों के निर्माण को लेकर कुल 11 योजनाएं ली गयी हैं. इसमें टाल विकास योजना और एएमयू सुरक्षात्मक कार्य शामिल हैं. सबसे अधिक बागमती व महानंदा तटबंध निर्माण पर खर्च सबसे अधिक राशि बागमती तटबंध के निर्माण पर खर्च होगी. इस साल बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 पर 8000 लाख, फेज-3 (ए) पर 18000 लाख, फेज-4 (ए) पर 10500 लाख रुपये खर्च होंगे. महानंदा बाढ़ प्रबंधन फेज-2 पर 22500 लाख, बक्सर-कोईलवर तटबंध पर 600 लाख, अधवारा-समूह-झीम-जमूरा पर 200 लाख रुपये खर्च होंगे. रातोनदी तटबंध के निर्माण पर 4000 लाख तथा एएमयू सुरक्षात्मक कार्य पर 1467 लाख रुपये खर्च होंगे. सिर्फ बागमती तटबंध 7 लाख हेक्टेयर बाढ़ से रखेगा सुरक्षित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है