14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक में लू लगने से नौ छात्राएं हुईं बीमार, भर्ती

पंडारक. बुधवार को हीट वेव के चपेट में आने से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंडारक की नौ छात्राएं लू लगने से बीमार हो गयी.

पंडारक. बुधवार को हीट वेव के चपेट में आने से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंडारक की नौ छात्राएं लू लगने से बीमार हो गयी. सभी छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में भर्ती कराया गया. बीमार छात्राओं में सुमन भारती, मुस्कान कुमार, नूरी कुमारी, मौसम कुमारी, संगीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी व राजनंदनी कुमार शामिल हैं. छात्रावास की वार्डन वीणा कुमारी ने बताया कि सभी छात्राएं बुधवार को एक साथ मध्य विद्यालय पंडारक में पढ़ने गयी थी. लगभग एक बजे दोपहर में छात्रावास लौटीं तो कुछ छात्राओं को अचानक चक्कर आने लगा, पेट में दर्द होने लगा. तत्काल सभी को पीएचसी पंडारक में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जिला कार्यालय व बीइओ को दी गयी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बीमार होने का कारण लू लगना बताया है. मोकामा में 20 स्कूली बच्चे हुए बेहोश मोकामा. मोकामा के स्कूलों में भीषण गर्मी की वजह से तकरीबन 20 बच्चे बेहोश हो गये. शिक्षकों ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद छात्रों को घर भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय कुर्मिचक में अचानक छह छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी. जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गयी. सम्यागढ़ एपीएचसी में छात्राओं को भर्ती कराया गया. जिसमें वर्ग 07 की रानी कुमारी, वर्ग 08 की नंदन कुमारी, कोमल कुमारी, कंचन कुमारी, अंजली कुमारी और मुस्कान कुमारी है. अस्पताल कर्मी ने बताया कि मुस्कान की तबीयत ज्यादा खराब थी. इसको लेकर उसे भर्ती रखा गया. वहीं अन्य को उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इधर उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिमुहान में भी दो छात्राएं बेहोश हो गयी. जिसमें वर्ग 09 की सिम्मी और वर्ग 08 की करिश्मा कुमारी है. प्राथमिक कन्या विद्यालय साम्यगढ़ में उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद 03 बच्चों को घर भेजा गया. बाद में परिजन उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गये. प्राथमिक विद्यालय मालपुर, प्राथमिक विद्यालय छत्रपुरा, प्राथमिक विद्यालय घोसवरी में भी कई बच्चों के बेहोश होने पर उपचार कराया गया. उच्च विद्यालय सम्यागढ़ का एक छात्र घर जाने के दौरान बीच रास्ते पर गश्त खाकर गिर पड़ा. मध्य विद्यालय बादपुर और शिवनार से भी कई बच्चों के अचेत होने की सूचना मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें