पटना में 20 दिनाें के बच्चे समेत नौ और पॉजिटिव, प्रदेश में 74 नये मरीज

बाहर से प्रवासी बिहारियों के लौटने के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधवार को राज्य के 19 जिलों में 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2020 12:49 AM

पटना : बाहर से प्रवासी बिहारियों के लौटने के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधवार को राज्य के 19 जिलों में 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना के नौ मरीज शामिल हैं, जिनमें 20 दिनों का एक बच्चा भी है. इसके अलावा बीएमपी के दो जवान व दो नर्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़ कर 953 हो गयी है. पिछले सात दिनों में बिहार में कोराना मरीजों की संख्या में 418 और दो दिनों के अंदर 204 की वृद्धि हुई है.

मंगलवार को सबसे अधिक 130 मरीज मिले थे.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना के खाजपुरा, बेछली व बाढ़ में दो-दो और राजाबाजार, अगमकुआं व खुसरूपुर एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं. अगमकुआं व राजाबाजार में संक्रमित मिली दो महिलाएं एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में नर्स हैं. एनएमसीएच में किसी मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने का यह पहला मामला है, जबकि आइजीआइएमएस इसके पहले भी नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 के दो और जवान पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 97 हो गयी है, जिनमें 35 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा नवादा जिले में नौ पॉजिटिव रजौली और वारसलिगंज में पाये गये हैं. भोजपुर जिले के जगदीशपुर में सात, बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल व गढ़पुरा में दो-दो और बलिया, बरौना व खोदावंदपुर में एक-एक पॉजिटिव पाये गये हैं.

भागलपुर जिले के नाथनगर, इसलामपुर व नारायणपुर में छह, मुंगेर के खड़गपुर में चार और जमालपुर व फलका गुमटी में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. बक्सर जिले के नावानगर व ब्रह्मपुर में तीन पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह से, सुपौल के मरौना, राधोपुर व छतनपुर में तीन, गोपालगंज जिले के हथुआ में दो, रोहतास जिले के बिक्रमगंज व सूरजपुरा में तीन, खगड़िया सदर में तीन, बांका जिले के धोरैया व रजौन में चार, सीवान जिले के भगवानपुर व बसंतपुर में चार, मुजफ्फरपुर जिले के बांद्रा और मुरौल में तीन और मधुबनी जिले के मधवापुर, कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ, औरंगाबाद व लखीसराय में एक-एक नये केस पाये गये हैं.

कहां कितने नये मरीज

  • पटना-09

  • नवादा-09

  • भोजपुर-07

  • बेगूसराय-07

  • भागलपुर-06

  • मुंगेर-06

  • बांका-04

  • सीवान-04

  • सुपौल-03

  • बक्सर-03

  • रोहतास-03

  • खगड़िया-03

  • मुजफ्फरपुर-03

  • गोपालगंज-02

  • कैमूर-01

  • मधुबनी-01

  • लखीसराय-01

  • पूर्वी चंपारण-01

  • औरंगाबाद-01

कोरोना से सातवीं मौत, पटना सिटी की संक्रमित महिला ने दम तोड़ा

गॉल ब्लाडर के कैंसर से भी थी पीड़ित

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में बुधवार की सुबह कोरोना संक्रमित 56 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से यह सातवीं मौत है. आलमगंज थाने के माखनपुर ईदगाह मुहल्ला निवासी यह महिला आठ मई से अस्पताल में भर्ती थी. 10 मई को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. हालांकि, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया महिला को गॉल ब्लाडर का कैंसर था. उसे पीलिया व यक्ष्मा की बीमारी भी थी.

नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला की तबीयत मंगलवार की देर रात ज्यादा खराब हो गयी. बुधवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. उपाधीक्षक का दावा है कि महिला की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि कैंसर व दूसरी बीमारी से हुई है. एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित यह तीसरी मौत है. इससे पहले एक मई को पूर्वी चंपारण मोतिहारी के वनजरियां प्रखंड के जटवा गांव निवासी 54 वर्षीय मरीज व दो मई को सीतामढ़ी 45 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी. दोनों मरीज कैंसर पीड़ित थे. वहीं, पटना एम्स में मुंगेर व वैशाली के कोरोना संक्रमित एक-एक युवक की मौत हुई थी. ये दोनों क्रमश: किडनी फेल्योर व ब्रेन में ट्यूमर से भी पीड़ित थे. वहीं, पीएमसीएच में पटना जिले के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वह सांस की बीमारी से भी ग्रस्त था.

Next Article

Exit mobile version