जमीन कारोबारी की हत्या में चाचा समेत परिवार के नौ नामजद
patna news: दानापुर. नया टोला सगुना निवासी जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या के मामले में शनिवार को उनके बेटे प्रमोद कुमार ने अपने चाचा शंभू राय व उनकी पत्नी, पुत्र व बहू समेत 9 लोगों को नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दानापुर. नया टोला सगुना निवासी जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या के मामले में शनिवार को उनके बेटे प्रमोद कुमार ने अपने चाचा शंभू राय व उनकी पत्नी, पुत्र व बहू समेत 9 लोगों को नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमोद ने अपने चाचा शंभू राय पर जमीन विवाद को लेकर पिता पारस राय की हत्या शूटरों से कराने का आरोप लगाया है. जिसमें मृतक पारस के सगे छोटे भाई शंभू राय, राज किशोर, नंद किशोर, सुनैना देवी, दुर्गावती देवी समेत 9 लोगों को नामजद किया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मेरे चाचा शंभू राय ने बिल्डरों से मिलकर पिता पारस राय की हत्या कराने का आरोप लगाया है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक पारस के पुत्र प्रमोद कुमार के बयान पर शनिवार को स्थानीय मामला दर्ज किया गया है. एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार छह अपराधी नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की दोनों बाइक का नंबर जांच किया गया तो फर्जी निकला. पुलिस का मानना है कि शूटरों से जमीन कारोबारी पारस की हत्या करायी गयी है. अपराधी पिछले दस दिनों से पारस राय के घर की रेकी कर रहे थे. गुरुवार शाम में पारस अपने घर के बाहर बैठे थे तभी बाइक सवार छह अपराधियों में से तीन बाइक से उतर पारस पर गोलीबारी की तो पारस जान बचाने के लिए घर में घुस गये. अपराधियों ने घर में घुसकर पारस को गोलियों से भून डाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है