फुलवारीशरीफ. बच्चों के झगड़े के बाद बड़ों के बीच हुए विवाद में हुई गोलीबारी में 12 साल के किशोर की हत्या व एक महिला के जख्मी होने के मामले में गौरीचक थाना में बीबीपुर निवासी पूर्व के डीलर और जमीन कारोबारी साधु राम समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने छह महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना लायी और उनसे पूछताछ की. सभी महिलाएं आरोपित समुदाय के लोगों के घरों की हैं. वहीं हत्याकांड के बाद आरोपितों के परिवार घर छोड़ कर फरार हो गये. शुक्रवार को गांव में बच्चों की हत्या के बाद सन्नाटा पसरा रहा. मृतक के घर के दरवाजे पर बैठे गोलू के दादा सुरेंद्र पासवान ने बताया कि साधु राम यहां डीलर का काम करता था. पुलिस को जांच करनी चाहिए कि उसके पास इतना हथियार कहां से आया. गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों के घर की कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना में रखा गया है. आरोपित गांव के पुरुष फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर