Patna: पटना से चलेंगी नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें
डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2024 के दौरान परीक्षार्थियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
संवाददाता, पटना: डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2024 के दौरान परीक्षार्थियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि 21 जून से पटना से गया, पटना से डीडीयू समेत अलग-अलग जगहों के लिए ट्रेनें चलायी जायेंगी.
कौन सी ट्रेन कब चलेंगी
पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन :
21, 22 व 23 जून पटना जंक्शन से 01:00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 04:00 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गया से 20:00 बजे खुलकर 23.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21, 22 एवं 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी. वापसी में यह 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को डीडीयू से 19:30 बजे खुल 23:30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21 व 23 जून को पटना जंक्शन से 21:00 बजे खुलकर 23:50 बजे गया में रुकते हुए अगले दिन सुबह 05:00 बजे डीडीयू पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह 22 व 24 जून को डीडीयू से 19:30 बजे खुलकर देर रात 00.05 गया में रुकते हुए सुबह 03:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21, 22 व 23 जून पटना जंक्शन से 15:00 बजे खुलकर उसी दिन 21:45 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह 21, 22 व 23 जून को कटिहार से 22:15 बजे खुलकर अगले दिन 05:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.सहरसा-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21 व 23 जून को सहरसा से 20.30 बजे खुल अगले दिन सुबह 04:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह 22 व 24 जून को पटना जंक्शन से 19:10 बजे खुलकर अगले दिन 02:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21 जून को रक्सौल से 19:15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी, जबकि वापसी में 22 जून को पटना जंक्शन से 19:10 बजे खुलकर अगले दिन 05:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.बेतिया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल :
21 जून को बेतिया से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी, जबकि वापसी में 22 जून को पटना जंक्शन से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 03:00 बजे बेतिया पहुंचेगी.आज पटना से नयी दिल्ली के लिए चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस क्रम में 20 जून को पटना जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. पटना-नयर दिल्ली अनारक्षित 20 जून (गुरुवार) को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रुकते हुए शुक्रवार को 15.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है