कहलगांव में कोरोना संदिग्ध युवक की मौत, परिजन, दो डाक्टर, कंपाडर सहित नौ लोगों को सैंपल के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
शहर के एक मोहल्ले मे 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना गत गुरूवार की है. मृतक कुछ दिनो से घर पर ही बीमार था. शहर के निजी क्लीनिक मे उसका इलाज इलाज चल रहा था. इधर युवक के फेफड़े मे श्वास संबंधी समस्या बढने पर परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन मे एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
कहलगांव. शहर के एक मोहल्ले मे 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना गत गुरूवार की है. मृतक कुछ दिनो से घर पर ही बीमार था. शहर के निजी क्लीनिक मे उसका इलाज इलाज चल रहा था. इधर युवक के फेफड़े मे श्वास संबंधी समस्या बढने पर परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन मे एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने उसकी जांच कर कोरोना संदिग्ध -कोवीड-19 के तौर पर उसे देर शाम मायागंज रेफर कर दिया. इस बीच अस्पताल पहुंचने पर युवक ने दम तोड दिया. परिजन द्वारा मृतक के शव को कहलगांव लाकर शुक्रवार सुबह उसका दाह संस्कार कर दिया गया.
इस बीच घटना की सूचना पाकर एसडीएम सुजय कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार सौरभ, अनुमंडल अस्पताल के डीएस डा. लखन मुर्मू दोपहर मे मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे मे जानकारी लिया.फिलहाल मृत युवक मे कोरोनो संदिग्ध के लक्षण पाए जाने पर उस मोहल्ले मे लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. सडक को दोनो तरफ से सील कर दिया गया है. एसडीएम ने पदाधिकारी को इस इलाके को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल के डाक्टर की टीम द्वारा मृतक की पत्नी व बच्चे, मां, छोटे भाई व उनकी पत्नी, दो डाक्टर, दो कंपाउंडर समेत 9 लोगों की सैंपल क्लेक्शन को लेकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया.
एक दो दिन के भीतर डाक्टर की टीम को लगाकर शहर के सभी वार्डो के लोगो की स्क्रीनिंग की जाएगी. अनुमंडल अस्पताल के डीएस डा. लखन मुर्मू कहते है कि मृतक लीवर व श्ववसन संबंधी रोग से ग्रसित था. हालांकि एक्सरे रिपोर्ट के आधार पर अंतिम स्टेज मे उसके दोनो फेफड़े जाम हो गये थे. एनटीपीसी के डाक्टर द्वारा युवक मे कोरोना संदिग्ध के लक्षण पाए जाने पर एहतियातन यह प्रभावी कदम उठाया गया है.
दो दर्जन से अधिक लोग चिन्हित किए गए
शहर स्थित शमशान घाट पर शव के दाह संस्कार मे शामिल दो दर्जन से अधिक लोग व संपर्क मे आने वाले को चिन्हित किया गया है. शहर मे जागरूकता अभियान चलाकर उनको स्वत जांच कराने को कहा गया है. अन्यथा उन्हैं जबरन घरों से उठाया जाएगा. इसको लेकर जिले से एक स्पेशल टीम शनिवार को आएगी.