Patna : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ महिलाओं से 1.35 लाख रुपये की ठगी
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ महिलाओं से 1.35 लाख रुपये की ठगी हुई है. इस संबंध में एक पीड़ित महिला सरिता देवी ने आरोपित को पकड़ लिया और कोतवाली थाने को सौंप दिया.
संवाददाता, पटना : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ महिलाओं से 1.35 लाख रुपये की ठगी हुई है. इन महिलाओं से 15-15 हजार रुपये लिये गये. इस संबंध में मोहनपुर कछुआरा निवासी महिला सरिता देवी ने आरोपित को पकड़ लिया और कोतवाली थाने को सौंप दिया. उसने बताया कि पैसा लेने के बाद हमलोग जब भी फोन करते थे, तो वह टालमटोल कर रहा था. इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया. कई बार फोन करने के बाद आरोपित द्वारा नकली नौकरी के कागजात दिये गये, जिसके बारे में पता किया, तो वह फर्जी निकला. इसके बाद सोमवार को पटना जंक्शन के पास मिलने बुलाया, लेकिन वह नहीं आया. बुधवार को महिलाओं ने आरोपित को पकड़ लिया और कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया.
रेलवे कोर्ट में हुई थी मुलाकात
सरिता देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले रेलवे कोर्ट में किसी काम के सिलसिले में आयी थी. इसी दौरान ठग से मुलाकात हुई थी. उसने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. इसके बाद बातचीत होनी शुरू हुई, जिसके बाद ठग ने कहा कि वह पटना जंक्शन से लेकर फतुहा स्टेशन के बीच रेलवे डिपार्टमेंट में कहीं भी किसी की नौकरी लगा सकता है. नौकरी के झांसे में आकर चाची और आसपास की नौ महिलाओं से भी बात करके 15-15 हजार रुपये उसे दे दिये. आरोपित विनोद कुमार मोकामा का रहने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है