21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : व्यावसायिक और सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की व्यावहारिक परीक्षा 11 नवंबर से शुरू

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की ओर से अक्तूबर-नवंबर 2024 व्यावसायिक और सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की व्यावहारिक परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की ओर से अक्तूबर-नवंबर 2024 व्यावसायिक और सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम की व्यावहारिक परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा 25 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में प्रायोगिक परीक्षा केंद्र का निर्माण किया गया है. कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 54 है. 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा. व्यावसायिक व्यावहारिक परीक्षा के लिए नौ व्यावसायिक अध्ययन केंद्र में व्यावहारिक परीक्षा होगी. शिक्षार्थी अपनी सूचना-सह- हॉल टिकट एनआइओएस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी केंद्रों के समन्वयकों को पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश व उत्तरपुस्तिका भेजी गयी है. उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर दी गयी तालिका में अंकों का विवरण है. समन्वयक से अनुरोध है कि व्यावहारिक परीक्षा प्रायोगिक, आंतरिक सिद्धांत, आंतरिक व्यावहारिक के अंकों को 30 नवंबर तक एनआइओएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा. ऑफलाइन मोड में अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे. एनआइओएस के पोर्टल पर शिक्षार्थियों की व्यावहारिक परीक्षा की उपस्थिति और अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद उसे डाउनलोड कर समन्वयक द्वारा हस्ताक्षरित व उक्त केंद्र की मुहर लगा कर क्षेत्रीय केंद्र पटना को प्रेषित करेंगे. उपस्थिति पत्रक व प्रायोगिक, आंतरिक सिद्धांत, आंतरिक व्यावहारिक के अंक के अवार्ड को एनआइओएस, नोएडा शिक्षार्थियों के परीक्षाफल में समावेश करने के लिए प्रेषित किया जायेगा. सभी केन्द्रों को यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है. किसी प्रकार की असुविधा होने पर एनआइओएस के क्षेत्रीय केंद्र पटना पर इ-मेल rcpatna@nios.ac.in तथा दूरभाष सं-0612-2545051 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें