नकम टैक्स गोलंबर की रहने वाली निर्मल कुमारी सिक्की कला से पिछले चार सालों से जुड़ कर काम कर रही हैं. मगध महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अभी वह कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट से बीएफए की पढ़ाई कर रही हैं. कॉलेज के समय से ही आर्ट के क्षेत्र से जुड़ने का मन था. यही वजह है कि उन्होंने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान केंद्र से छह महीने के सिक्की कला को सीखा. इसके बाद कला को इंस्टाग्राम पर शेयर करने लगी. इसी दौरान निफ्ट पटना में स्टॉल लगाने का मौका मिला. फिलहाल ये शहर के मेले में स्टॉल लगाती हैं, जहां से इनके आर्ट को खूब पसंद किया जा रहा हैं. इन्हें आर्ट में ही अपना करियर बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है