NIT पटना के 8 छात्रों का गूगल इंडिया में चयन, फोन-पे, ब्लैक रॉक जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची

एनआईटी पटना में नए सत्र के लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए गूगल, फोन-पे, ब्लैकरॉक, एक्सेला, क्यूबिट लैब्स, सेबर आदि बड़ी कंपनियां पहुंची हैं. गूगल इंडिया ने वर्ष 2024 बैच के प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक आठ छात्रों का चयन किया है

By Anand Shekhar | September 1, 2024 10:51 PM

NIT Patna Placement: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना में सत्र 2024-25 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत कर दी गयी है. कैंपस प्लेसमेंट के लिये गूगल, फोन-पे, ब्लैक रॉक, एक्सेला, क्यूबीट लैब्स, सेबर आदि जैसी बड़ी कंपनियों ने सेलेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

8 छात्रों का गूगल इंडिया में चयन

गूगल इंडिया ने संस्थान के आठ छात्रों का चयन किया है. इसमें इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से तीन तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पांच छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. इसके अतिरिक्त फिलहाल करीब 60 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट पहले चरण में ही हो गया है. इसमें अधिकांश विद्यार्थी बीटेक इंजीनयिरंग ट्रेड के हैं.

अन्य एनआईटी से बेहतर पटना एनआईटी में प्लेसमेंट

संस्थान के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो एनआईटी पटना का प्लेसमेंट अन्य एनआईटी से बेहतर है. संस्थान को रैंकिंग में प्लेसमेंट और पीआर में बेहतर अंक मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के नए DGP आलोक राज पहुंचे मुजफ्फरपुर, पुलिस पदाधिकारियों को दिया स्पेशल टास्क

अब तक प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं दर्जन कंपनियां

एनआईटी के प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. शैलेश एम पांडेय ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है. अब तक गूगल इंडिया समेत एक दर्जन बड़ी कंपनियां संस्थान में आ चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version