एनआइटी पटना ने पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन मांगा है. पीएचडी करने के इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए सात दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 54 सीटों के लिए नोटोफिकेशन जारी किया गया है. इन सीटों पर एंट्रेंस टेस्ट के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन और नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी अभ्यर्थियों को एनआइटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitp.ac.in पर मिलेगी.
जनवरी 2023 में शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
इच्छुक छात्रों द्वारा आवेदन के बाद एनआइटी पटना द्वारा योग्य उम्मीदवारों की सूची आठ दिसंबर शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी. इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट 18 दिसंबर को होगा और रिजल्ट 19 दिसंबर को शाम पांच बजे जारी किया जायेगा. इंटरव्यू 20 से 22 दिसंबर तक चलेगा. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 26 दिसंबर को होगा. दिसंबर तक एंट्रेंस टेस्ट के बाद जनवरी 2023 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. एनआइटी पटना द्वारा कुल 54 सीटों पर पीएचडी के लिए आवेदन जारी किया गया है.
11 विभिन्न विभागों में 54 सीटों पर एडमिशन
एनआइटी निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि सत्र 2022-23 में पीएचडी कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इवेन सेमेस्टर जनवरी-जून 2023 के लिए 11 विभिन्न विभागों में 54 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके लिए एडमिशन जांच एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा. इसमें पार्ट टाइम व फुल टाइम पीएचडी कोर्स होगा.
200 अंक का होगा एंट्रेंस टेस्ट
नामांकन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स https://www.nitp.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते है. स्क्रीनिंग टेस्ट 100 अंक तथा साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित होंगे. इसके आधार पर पार्ट टाइम, स्पांसर, जेआरएफ व अन्य फंडेंड पीएचडी कोर्स में एडमिशन होगा.
Also Read: Exclusive : पटना के लोगों को अगले माह से मिलेगी 5G की सुविधा, अन्य जिलों में 2023 तक होगी शुरू
इन विभागों में पीएचडी की सीटें है खाली
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, मैथ व फिजिक्स में चार-चार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 11-11, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पांच, मानविकी एवं सोशल साइंस में तीन पीएचडी सीटें खाली हैं.