एनआइटी पटना के साथ अन्य तकनीकी संस्थानों में बीटेक व बीइ के खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 26 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) 2022 स्पेशल राउंड काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अक्तूबर बुधवार से शुरू होगी. स्टूडेंट्स 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
एनआईटी पटना में 40 सीटें खाली हैं
एनआइटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में बीटेक की खाली सीटों का विवरण 25 अक्तूबर को सैब के वेबसाइट पर जारी करना था, लेकिन देर रात तक रिक्त सीटों का विवरण जारी नहीं किया गया है. वैसे एनआइटी पटना में डुअल डिग्री व आर्किटेक्चर में 40 सीटें खाली हैं. इन सीटों पर एडमिशन के लिए सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जेइइ मेन के रैंक प्राप्त स्टूडेंट्स शामिल हो सकते
नोटिफिकेशन के अनुसार जोसा राउंड पूरा होने के बाद सीसैब-2022 स्पेशल राउंड सिर्फ एनआइटी, आइआइइएसटी, आइआइआइटी, एसपीए और जीएफटीआइ के लिए आयोजित किया जायेगा. सीसैब 2022 में जेइइ मेन 2022 के रैंक प्राप्त स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. स्पेशल राउंड की काउंसेलिंग के माध्यम से एनआइटी प्लस सिस्टम सीटें जो जोसा 2022 के राउंड्स के बाद खाली रह गयी हैं वो भरी जायेगी. सीसैब स्पेशल राउंड-I सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 अक्तूबर को जारी किया जायेगा.
सीसैब की महत्वपूर्ण तिथि
-
सीसैब 2022 स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन: 26 से 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक
-
सीसैब स्पेशल राउंड-I सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट: 30 अक्तूबर
-
स्पेशल राउंड के आधार पर एडमिशन व अन्य: 30 से एक नंवबर तक
-
एडमिशन की अंतिम तिथि व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: दो नवंबर तक
-
सीसैब स्पेशल राउंड-II सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: तीन नवंबर
-
अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्टिंग : तीन से पांच नंवबर तक
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि: छह नवंबर