16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहार की सड़कों को अमेरिका की तरह बनवा दूंगा..’ गया में नितिन गडकरी जात-पात करने वालों पर बरसे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वो अगले चार साल में बिहार की सड़कों को अमेरिका की तरह बनवा देंगे. जानिए और क्या कुछ बोले...

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बिहार के गया पहुंचे. बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन का उन्होंने उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय अधिवेशन में प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों, विद्वानों और शोधार्थियों का जुटान हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गया में 6 सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्धाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की सड़कों को अगले चार साल में वो अमेरिका की तरह बना देंगे. वहीं जात-पात को लेकर उनके तेवर सख्त दिखे और उन्होंने इससे दूर होने की सलाह दी.

पॉलिसी को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी?

बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गरीब आदमी के जीवन को बदलना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि समस्या को देखकर यहां की पॉलिसी बननी चाहिए. अमेरिका की किताब में क्या लिखा है वो देखकर बिहार में बताएंगे तो ये नहीं चलेगा. हम अमेरिका थोड़ी हैं. वहीं मंत्री ने कहा कि ‘लेकिन एक बात जरूर है कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चार साल के अंदर बिहार के राष्ट्रीय महामार्ग को अमेरिका के बराबर करके दूंगा.’

ALSO READ: ‘वो NDA में थे ही कब..?’ चिराग पासवान ने सियासी अटकलों के बीच अपने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना

विकास के लिए मंत्री ने दिए ये मंत्र…

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कहता है मेरे पास पैसे की कमी नहीं है. मैं दो-तीन हजार करोड़ से नीचे के कार्यक्रम में जाता ही नहीं हूं. उन्होंने कहा कि इस देश में पैसे की कमी नहीं है बल्कि इमानदारी से देश के लिए काम करने वालों की कमी है. समाज और देश के लिए कमिटमेंट, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के बिना चलने वाले सिस्टम और समय की प्रतिबद्धा को उन्होंने देश को विश्वगुरू बनाने का जरिया बताया. उन्होंने कहा कि ये बुद्ध की धरती है.

जात-पात पर नितिन गडकरी का कड़ा प्रहार

नितिन गडकरी ने जातपात पर भी कड़ा प्रहार किया और कहा कि मैंने सुना कि बिहार में कोई काम जात के बिना होता ही नहीं है. मैं सांसद हूं. मैनें कहा कि जो जात की बात करेगा उसको ठोकूंगा. आदमी उसके जात नहीं बल्कि उसके गुणों से बड़ा है. आप कभी किसी रेस्टोरेंट में जात पूछतो हो क्या?ऑपरेशन के समय जात नहीं आपको अच्छा डॉक्टर खोजना है फिर जात की बात क्यों करते हो. आदमी अपने गुणों से पूछा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें