पटना में जलजमाव को लेकर नितिन नवीन ने बुलाई आपात बैठक, सभी अधिकारियों की छुट्टियां कर दी रद्द

जलजमाव पर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने इमरजेंसी बैठक बुलाई और अधिकारियों से कहा कि मेरे विभाग में लापरवाही की जगह नहीं. बैठक में उन्होंने सितंबर तक नगर निगम के सभी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी.

By Anand Shekhar | August 11, 2024 8:57 PM
an image

Waterlogging in Patna: नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना में जलजमाव को गंभीरता से लिया है. विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को छुट्टी के दिन बुडको और नगर निगम के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने साफ कहा कि मेरे विभाग में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. सभी अधिकारी अपना काम ईमानदारी से करें. अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और जलजमाव वाले इलाकों में सुपर सकर लगाकर पानी निकालने का आदेश दिया. साथ ही मंत्री ने सितंबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी.

नदियों का जलस्तर बढ़ने से संप हाउस पूरी क्षमता से नहीं कर रहा काम

मंत्री ने बताया कि गंगा नदी और पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ने से संबंधित इलाकों के संप हाउस पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे. इसको देखते हुए पाटलिपुत्र कॉलोनी, दुजरा आदि इलाकों में जमा पानी निकालने के लिए गोसाईं टोला में 83 एचपी का अतिरिक्त मोटर पंप लगाया गया है. इसी तरह, सैदपुर नाले का लेवल बढ़ने से राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में जलजमाव की शिकायत है. इसको देखते हुए खनुआ नाला के पानी को भी हैवी मोटर से निकाल कर पुनपुन में ड्रेन आउट कराया जा रहा है.

अधिकारियों की छुट्टी सितंबर तक कैंसिल

बैठक में मंत्री ने सितंबर महीने तक के लिए सभी अधिकारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि पंप का ससमय संचालन करने की व्यवस्था हो. ड्रेनेज पंप की जल निकासी क्षमता आवश्यकता के अनुरूप हो. नाला जाम और ओवरफ्लो न हो, इसका ध्यान रखा जाये. साथ ही नालों को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मति भी आवश्यकतानुसार करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान मंत्री ने कंकड़बाग, पुनाईचक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, गोसाई टोला, गांधी मैदान समेत अन्य इलाकों में स्थिति की जानकारी ली. बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी योगेश सागर समेत सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार में गंगा-कोसी डेंजर लेवल के पार, कई गांवों का संपर्क टूटा, गांव से शहर तक फैला पानी

जलजमाव का लिया जायजा

इससे पहले नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने रविवार की सुबह पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित कई इलाकों में भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जलजमाव के मुख्य कारणों में से एक कम समय में अधिक वर्षा होना है. लगातार जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के रखरखाव और बिजली आपूर्ति में त्रुटि नहीं रखने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया.

ये भी देखें: बिहार में उफनाईं नदियां

Exit mobile version