बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल ने दिलायी 21 मंत्रियों को शपथ

बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का आज विस्तार कर दिया गया. राजभवन में हुए शपथ समारोह में नये मंत्रियों ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ली. सरकार बनने के करीब 40 दिनों बाद कैबिनेट का पहला विस्तार किया गया है.

By Ashish Jha | March 16, 2024 8:46 AM

पटना. बिहार में तमाम तरह की सियासी गहमागहमी के बीच आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कर लिया. शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में बिहार कैबिनेट का विस्तार किया गया. कैबिनेट विस्तार के लिए राज्यपाल दोपहर बाद गया से पटना पहुंचे. उसके बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन में तमाम तरह की तैयारिया शुरू की गयी. राजभवन में राजेन्द्र मंडपम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर नीतीश कैबिनेट के नये मंत्रियों को शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सभी नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया.

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मंत्री पद की शपथ लेनेवालों में सबसे पहले रेणु देवी रहीं, उनके बाद मंगल पांडे, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नीतिन नवीण ने मंत्री पद की शपथ ली है. नीतिन नवीन के बाद दिलीप कुमार जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला मंडल, सुनील कुमार, जनक राम ने मंत्री पद की शपथ ली. जनक राम के बाद हरि सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज,जमा खान, रत्नेश सदा व केदार गुप्ता ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. केदार गुप्ता के बाद सुरेंद्र मेहता ने मंत्री व संतोष सिंह पद की शपथ ली. नीतीश मिश्रा और हरि सहनी ने मैथिली में शपथ ली, जबकि बाकी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

भाजपा की ओर से दोपहर बाद आयी अंतिम सूची

इससे पहले 12 मंत्रियों की लिस्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी गई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी कोटे के मंत्रियों की लिस्ट मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम को सौंपा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के करीब 40 दिनों के बाद कैबिनेट का विस्तार किया गया है. कैबिनेट का विस्तार नहीं होने से एक एक मंत्रियों के जिम्मे 9-9 विभागों की जिम्मेदारी थी.

Next Article

Exit mobile version