14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pitru Paksh 2022: गयाजी डैम का CM Nitish ने किया लोकार्पण, तेजस्वी सहित कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के पास 'गया जी डैम' व सीताकुंड जाने के लिए बनाये गये ब्रिज का उद्घाटन किया. इससे तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के पास ‘गया जी डैम’ व सीताकुंड जाने के लिए बनाये गये स्टील ब्रिज लोकार्पण के साथ पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील किया गया था कि गयाजी डैम का लोकार्पण व पितृपक्ष मेला 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में आये. वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह पितृपक्ष मेला विगत दो वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है.

गांधी मैदान में तीन टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया

इस वर्ष पितृपक्ष मेला में पूर्व वर्षों की अपेक्षा में अधिक संख्या में तीर्थयात्री के आने का पूरा अनुमान है, इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ताकि, किसी भी तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. तीर्थ यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए गांधी मैदान में तीन टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है. टेंट सिटी का निर्माण पितृपक्ष मेला के दौरान पहली बार किया गया है, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगा. डीएम ने कहा कि पूर्व के वर्षों में फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण पिंडदानियों को तर्पण देने में काफी कठिनाइयां होती थी.

उद्घाटन में ये रहे शामिल

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में फल्गु नदी के तट पर विष्णुपद मंदिर के नजदीक सालों भर जल उपलब्ध कराने के लिए गयाजी डैम का निर्माण करवाया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सम्मानित अतिथि वित्त एवं वाणिज्यकर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अध्यक्षता जलसंसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें