11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘समाज सुधार अभियान से दिक्कत है तो यहां से चले जाइए…’, शराबबंदी पर बोलते हुए भड़के नीतीश कुमार, जानें वजह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान के दौरान मंच से संबोधित कर रहे थे. अचानक मंच से ही मुख्यमंत्री कुछ लोगों पर भड़क गये. जानिये क्या है मामला...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान के तहत आज बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. शहर के एमआइटी मैदान में सीएम का संबोधन हुआ. इस दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला जब नीतीश कुमार अपने संबोधन के बीच में ही कुछ लोगों पर भड़क गये. इस दौरान सीएम ने उन्हें नसीहत भी दे दी कि अगर उन्हें समाज सुधार अभियान से दिक्कत है तो वो चले जाएं.

मुजफ्फरपुर के एमआइटी मैदान में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा चल रही थी. मुख्यमंत्री यहां जीविका दीदियों के साथ संवाद कर रहे थे. मैदान के चारो तरफ शराबबंदी को सफल बनाने व बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील वाले पोस्टर बैनर लगे हुए थे. सीएम नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने हाल में शराब को लेकर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी का जिक्र किया. अभी सीएम शराबबंदी को लेकर अपनी बात रख ही रहे थे कि बीच में ही सामने की गतिविधि से उन्हें समस्या हो गयी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी की कार्रवाई का ब्यौरा दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पेशल कॉल सेंटर की भी जानकारी दी. लेकिन इसी दौरान उन्हें सामने से कुछ खलल होता दिखा. जिसके बाद वो मंच पर ही गुस्सा गये. सीएम ने पूछा ये कौन लोग हैं. मेरी बात सुनकर पीछे हो हल्ला कर रहे हैं. अगर समाज सुधार अभियान से नफरत है तो यहां से चले जाइये.

Also Read: Bihar News: BPSC ने 66वीं और 67वीं परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, जानिये कितनी सीटों के लिए अब होगा एग्जाम

सीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ पुरुषों को भी जागरुक होने की जरुरत है. अगर किसी को मेरे से कुछ बात कहनी है तो बाद में वो भी हम सुनेंगे. लेकिन अभी हो-हल्ला मत कीजिये. वहीं सीएम के भड़कने के बाद हंगामा बंद हुआ. उधर मुख्यमंत्री ने फिर एकबार दोहराया कि उनकी सरकार बाल विवाह व दहेज प्रथा की रोकथाम को लेकर किस तरह काम कर रही है. सीएम ने शराबबंदी की कार्रवाई का भी पूरा ब्यौरा दिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें