20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar: बलियावी और हर्षवर्धन बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, 15 जनवरी से होगा जिला सम्मेलन

Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमान वोटरों पर बयान पर विवाद के बीच जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को जदयू का महासचिव बना दिया है. ललन सिंह ने कहा था कि मुस्लिम जेडीयू को वोट नहीं देते हैं. पार्टी के इस फैसले को बयान के बाद डेमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है.

Nitish Kumar: पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलाम रसूल बलियावी और हर्षवर्धन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी. गौरतलब है कि गुलाम रसूल बलियावी राज्यसभा तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. वे पहले भी जदय के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. वहीं हर्षवर्द्धन जदयू की ललन सिंह की कमेटी में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व संभाल चुके हैं.

वलियावी को मिलती रही है बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के बलिया के रहनेवाले बलियावी 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश के पास आए थे. इससे पहले वो रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ थे. नीतीश ने उन्हें पहले राज्यसभा और बाद में विधान परिषद भेजा. बलियावी ललन सिंह की टीम में भी महासचिव थे, लेकिन जब नीतीश ने पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के बाद नई टीम बनाई तो उनका नाम कट गया था. विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुसलमान वोट को लेकर बिहार में तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच जो कुश्ती चल रही है, उसमें नीतीश ने ललन सिंह के बयान पर विवाद के बीच बलियावी को महासचिव बनाकर अपनी चाल भी चल दी है.

एनडीए का जिला सम्मेलन 15 जनवरी से

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव यानी मिशन 2025 को केंद्र में रख अब एनडीए के सभी पांच घटक दल सभी जिलों में संयुक्त रूप से जिला सम्मेलन करेंगे. यह सम्मेलन 15 जनवरी को बगहा से आरंभ होगा. सम्मेलन 25 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी गई. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उप चुनाव के पहले मुख्यमंत्री आवास मे हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी.

मिशन 225 में जुटा एनडीए

उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिला, प्रखंड व पंचायत से लेकर बूथ स्तर के एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एनडीए का जिला सम्मेलन होगा. मिशन 2025 में 225 सीट के लिए संयुक्त रूप से जिला सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता क्या चाहती है उसका स्पष्ट संदेश उप चुनाव के आए परिणाम से मिल गया है. जिस तरह से ऊपर में समन्वय है उसी तरह का समन्वय बूथ स्तर तक करने की हम कोशिश कर रहे. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में समन्वय को ध्यान में रख जिला स्तर पर एक साथ बैठक करने जा रहे.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें