21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश बांका में बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का करेंगे शुभारंभ, जानिए 2 फरवरी का पूरा कार्यक्रम

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत 2 फरवरी को बांका आ रहे हैं. जहां बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का शुभारंभ करेंगे. जानिए पूरा कार्यक्रम...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल तैयार हो गया है. सीएम 1 फरवरी को भागलपुर का दौरा करेंगे और अगले दिन दो फरवरी को बांका जिले में रहेंगे. बांका को कई सौगात मुख्यमंत्री देंगे. इस दौरान बांका स्थित राज्य के पहले स्मार्ट विलेट का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. बांका में दिनभर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वापस पटना लौट जाएंगे.

2 फरवरी को सीएम आएंगे बांका, जिले को देंगे कई सौगात

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 2 फरवरी को बांका पहुंच रहे है. इसे लेकर मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग से जिला प्रशासन को पत्र प्राप्त हो चुका है. डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि सीएम के आने की तिथि निर्धारित हो गयी है. सीएम जिले में अपनी यात्रा के दौरान कई बड़ी योजनाओं की जिलेवासियों को सौगात देंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.

ALSO READ: Photos: भागलपुर के बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट गांव बनाने का काम जोरों पर, आने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार

बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का शुभारंभ करेंगे

जानकारी के अनुसार सीएम हेलीकॉप्टर से सबसे पहले रजौन के बाबरचक स्थित स्मार्ट विलेज पहुंचेगे. राज्य का यह पहला स्मार्ट विलेज है, जिसका शुभारंभ सीएम करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बांका मुख्यालय स्थित ओढ़नी डैम जायेंगे. जहां पर्यटकों के लिए बने नवनिर्मित रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे.

मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने की संभावना

सीएम ओढ़नी डैम के नवनिर्मित रिसॉर्ट में थोड़ी देर रुककर ओढ़नी जलाशय स्थित कैफेटेरिया, थीम पार्क आदि का अवलोकन करेंगे. इसके बाद सीएम अमरपुर के राजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन का अवलोकन कर जिलेवासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है.

तीन लेयर की होगी सुरक्षा, जानिए आगे का कार्यक्रम

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि सीएम के आगमन को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी. सीएम कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जायेगी. साथ ही कार्यक्रम स्थल के रुट की लाइजनिंग कर ट्रैफिक को सुचारु बनाया जायेगा. मालूम हो कि सीएम के आगमन को लेकर समाहरणालय सहित सभी कार्यक्रम स्थल को आधुनिक रूप दिया जा रहा है. बता दें कि बांका के बाद अलग-अलग तिथि पर मुख्यमंत्री मुंगेर, लखीसराय-शेखपुरा, जमुई और नवादा भी जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें