नीतीश कुमार ने बिहार को फर्श से अर्श पर पहुंचाया: संजय सिंह
नीतीश कुमार ने बिहार को फर्श से अर्श पर पहुंचाया: संजय सिंह
संवाददाता, पटना विधान परिषद के सदस्य और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को फर्श से अर्श पर पहुंचाया. वे एक जोहरी की तरह असली रत्न को पहचानते हैं. इसलिए हर समाज से उन रत्नों को निकाला, जो समाज के लिए काम कर रहे है. मैं राजपूत समाज से आता हूं और मुझे तीन बार एमएलसी बनाया, मेरे समाज को सम्मानित किया. वैसे ही हमारे छोटे भाई और बिहार में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज जो कुशवाहा समाज से आते हैं, उनकी पहचान कर उन्हें जिम्मेदारी दी. संजय सिंह ने यह बातें शुक्रवार को बांका जिला के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में कहीं. साथ ही अगले चुनाव में जयंत राज को भारी मतों से जिताने की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान संजय सिंह ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत इंग्लिश मोड़ ,कजरा ग्राम, अठमाहा, डुमरिया, कुशमाहा, मालदेवचक, मंझगाय और राजपुर ग्राम का दौरा किया. इस दौरान अनमोल सिंह, पिंकू सिंह, मुखिया मुकेश सिंह, शंकर सिंह ,, बंटी सिंह ,, जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा, राजीव रंजन, ललित सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है