Patna Metro: पटना मेट्रो में देरी सीएम नीतीश कुमार को मंजूर नहीं, निर्माण काम में तेजी लाने का दिया आदेश

पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया है. अब पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो का लाभ मिले, इसके लिए काम को अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 6:05 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पटना मेट्रो रेल सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है. बिहार म्यूजियम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

पटना म्यूजियम बनेगा और बेहतर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना म्यूजियम के और बेहतर ढंग से बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच सब-वे टनल कनेक्शन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करें. इसका निर्माण बेहतर ढंग से कराएं. टनल में बेहतर एयर सिस्टम एवं रोशनी का इंतजाम हो और लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखें.

वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के क्रियान्वयन पर तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निराश्रित एवं बेसहारा वृद्धजनों को आश्रय के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से काम शुरू करें. आश्रय स्थल में खाने-पीने, चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रखें. वहां वृद्धजनों के गरिमापूर्ण जीवनयापन के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम रखें.

पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी सीएम को दी

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति, भूमि हस्तांतरण की स्थिति, कार्य प्रगति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण पूर्ण

आनंद किशोर ने प्रधानमंत्री फुटपाथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है और इस योजना के अंतर्गत 47 हजार 423 लाभुकों को ऋण प्रदान करा दिया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version