पटना. बिहार में गठित नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में होगा. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे इन सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे. जिन 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जानी है, उनमें सबसे अधिक विधायक राजद के हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जनता दल यूनाइटेड के 12 विधायकों को जगह मिली हैं, वही कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलायी जानी है, उनको राजभवन से फोन भी जा चुके हैं. नयी कैबिनेट के लिए नीतीश कुमार ने जहां पुराने चेहरों पर ही भरोसा दिलाया है, तो वहीं राजद ने युवा चेहरों को भी तवज्जो दिया है. कांग्रेस ने अपने दो मंत्रियों के लिए नये चेहरों को चुन सभी को चौंका दिया है. राजद की सूची अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है.
जदयू के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे अपने पुराने तमाम लोगों को फिर से मौका दिया है. जदयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं.
कांग्रेस ने जिन दो लोगों को मंत्री बनाने का फैसला लिया है, उनमें कसबा से विधायक मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम शामिल हैं. हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ही मंत्री बन रहे हैं. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जो कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, को भी राजभवन से मंत्री पद के लिए शपथ लेने संबंधी फोन आया है.