23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को किया सम्मानित

डर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले और आइपीएल चौके-छक्के लगाने को तैयार बिहार के समस्तीपुर के निवासी 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सम्मानित किया.

पटना़ अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले और आइपीएल चौके-छक्के लगाने को तैयार बिहार के समस्तीपुर के निवासी 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सम्मानित किया. ‘वंडर बॉय’ के नाम से मशहूर वैभव के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर नीतीश कुमार ने अपने आवास पर उनसे मिले और शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने वैभव को शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनाएं दीं. नीतीश कुमार ने इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को भी शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने अध्यक्ष को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीसीए ने ऐसे टैलेंट को सामने ला कर बिहार को गौरवान्वित किया है. बीसीए ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहे हमारी शुभकामनाएं साथ है. सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी. वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है. महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ते हुए सबका दिल जीत लिया. इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें