बिहार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में प्रकाश पर्व के दौरान मत्था टेकने और लंगर छकने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व का आयोजन बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है, इसको लेकर मुझे खुशी है. उन्होंने तमाम सिख धर्मावलंबियों क आभार प्रकट करते हुए उन्हें गुरु पर्व की बधाई दी. इसके बाद जब उनसे राज्य सरकार द्वारा खरीदे जा रहे हेलिकॉप्टर से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर का खरीदा जाना सब के हित में है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसके लिए तो हम पहले से ही कहे थे, ये सब के हित में है. उन्होंने इस मामले में विपक्ष की बयानबाजी पर कहा कि हमको तो आश्चर्य है कि ये लोग क्या बोलते रहते हैं. उन्होंने बीजेपी के बयान को पागलपन तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि पहले ये लोग हेलिकॉप्टर खरीदने की बात करते हैं फिर उसका विरोध करते हैं. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या बोलता है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एक 10 सीट वाले हेलीकाॅप्टर और 12 सीटों वाला जेट इंजन विमान की खरीद के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय टीम गठित की है. टीम को तीन महीने में रिपोर्ट देनी है. रिपोर्ट के आधार पर सरकार हेलीकाॅप्टर और जेट इंजन वाला विमान खरीदने का फैसला करेगी.
Also Read: जेट खरीद मामले में तेजस्वी यादव का भाजपा से सवाल, नीतीश कुमार ने भी किया सुशील मोदी पर पलटवार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व पर बोलते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन पर यहां सिर्फ देश ही नहीं बाहर के रहने वाले लोग भी आते हैं, यह बहुत खुशी की बात है. यहां आने वाले सभी लोगों का ख्याल रखा जाता है, उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता है, इसको लेकर हम संतुष्ट हैं.