13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के दावे पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- उन्हीं से पूछिए, सुनिए और छापिए

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासा नाराज हैं जिसमें उन्होंने अपने दल के शीर्ष नेताओं की भाजपा से नजदीकी का दावा किया था. सोमवार को जब पटना में पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री ने सवाल किया तो नीतीश कुमार भड़क गये.

पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासा नाराज हैं जिसमें उन्होंने अपने दल के शीर्ष नेताओं की भाजपा से नजदीकी का दावा किया था. सोमवार को जब पटना में पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री ने सवाल किया तो नीतीश कुमार भड़क गये. नीतीश कुमार ने कहा कि इस सवाल का जवाब उपेंद्र कुशवाहा ही दे सकते हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग इन सब चीजों को नहीं देखते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को जो मन करे वह बोलें, उन्हीं का सुनिए और छापिए.

हम सब इन चीजों को नहीं देखते

सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए नेताजी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया, तो नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जदयू के कौन-कौन नेता भाजपा के संपर्क में हैं, इसका जवाब कुशवाहा ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा को जो मन करे, वे बोलें और वह छपे, हम सब इन चीजों को नहीं देखते हैं. वहीं सीवान में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सीएम ने चुप्पी साध ली और वहां से रवाना हो गये.

पार्टी के अंदरखाने नाराजगी

जानकार बताते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा के ताजा बयान और भाजपा से बढ़ी उनकी नजदीकियों को लेकर पार्टी के अंदरखाने नाराजगी है. सीएम नीतीश कुमार पहले भी उपेंद्र कुशवाहा पर नाराजगी जता चुके हैं, सोमवार को एक बार फिर उनके चेहरे पर वो नाराजगी दिखी. रिश्तों में यह दरार उस वक्त से नजर आ रही है, जब पटना के सियासी गलियारे में यह खबर पहुंची कि उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

डिप्टी सीएम बनने की बात को फालतू

कुशवाहा से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वे न तो संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हुए हैं. यही सवाल जब नीतीश कुमार से किया गया तो उन्होंने ने कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने की बात को फालतू बता दिया. इसके बाद दोनों के रिश्ते में सहजता नजर नहीं आ रही है. अब यह चर्चा तेज हो गई कि कुशवाहा महागठबंधन में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं और फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें