नीतीश कुमार ने 2005 में ही कर दी थी कांग्रेस के पतन की भविष्यवाणी, संजय झा ने वीडियो शेयर कर दिलाई याद
जदयू नेता संजय झा ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सीएम नीतीश लोकसभा में भाषण दे रहे हैं. वीडियो 2005 का है. देखिए सीएम नीतीश ने क्या बोला था...
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/cm-nitish-kumar-3-1024x683.jpg)
जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने 2005 में ही कांग्रेस के पतन की भविष्यवाणी कर दी थी. संजय झा ने अगस्त 2005 में लोकसभा में दिए गए नीतीश कुमार के उस बयान की याद दिलाई, जिसमें नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.
संजय झा ने किया पोस्ट
संजय झा ने एक्स पर लिखा, ‘लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस को लेकर कितनी सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अगस्त 2005 में लोकसभा में कहा था, बिहार में आपने सरकार बनाने का अवसर दिये बिना विधानसभा का विघटन किया और लोकतंत्र का गला घोंटा. यह आपके गले की फांस बनेगा और आपके ताबूत की आखिरी कील साबित होगा.’
क्या बोले थे नीतीश कुमार
संजय झा द्वारा शेयर वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं, “विपक्ष के किसी गठबंधन को मौका नहीं देना चाहते, आप इंटोलरेंट हैं, आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, आपका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. 12 बजे रात में इस देश पर इमर्जेंसी थोपने वाले आप लोग हैं. इसलिए आपको यह बात बर्दाश्त नहीं हो रहा की कोई दूसरा राज करे, कोई जरूरी नहीं थी की हमारी सरकार बनती, राज्यपाल के हाथ में ये अधिकार था, लेकिन ये अवसर नहीं दिया, लोकतंत्र का गला घोंटा, ये आपके गले का फांस बना है और फांस बनेगा. हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और कहा कि ऐसे राज्यपाल को हटाए, लेकिन मुझको मालूम है कि आप नहीं हटाएंगे.”
Also Read : गोपालगंज से गिरफ्तार हुआ कुख्यात अक्षय यादव, 50 हजार के ईनामी अपराधी पर दर्ज है 8 केस
2005 में क्या हुआ था?
गौरतलब है कि 2005 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी. नीतीश कुमार और बीजेपी गठबंधन बहुमत से दूर था, लेकिन कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया और विधानसभा भंग कर दी गई.
Also Read : महात्मा गांधी सेतु को कब मिलेगा जमा से छुटकारा? लोगों ने खटखटाया पटना हाईकोर्ट का दरवाजा