6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने अमित शाह को बताया नया राजनीतिज्ञ, बोले- उनको क्या मालूम, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमित शाह अभी राजनीति में नये हैं. उन्हें क्या मालूम है जेपी और लोहिया के बारे में. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. वो लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं है.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमित शाह को नया राजनीतिज्ञ बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमित शाह अभी राजनीति में नये हैं. उन्हें क्या मालूम है जेपी और लोहिया के बारे में. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. वो लोग क्या बोलते हैं इससे क्या फर्क पड़ता है. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में लोहिया की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जमकर अमित शाह पर हमले किये.

मेरा छात्र जीवन लोहिया के विचारों से काफी प्रभावित था

राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर लोहिया के विचारों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा छात्र जीवन उनसे काफी प्रभावित था. बचपन में मैं अखबारों में उनकी बातों को पढ़ा करता था. मैं हमेशा उनके आदर्शों को लेकर काम करता आया हूं. मेरे छात्र जीवन पर उनका गहरा प्रभाव है.

उन्हें देश का इतिहास क्या पता होगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को कांग्रेस की गोद में जाकर बैठने का आरोप लगाया था, तो शाह पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसकी राजनीति ही एक साल पहले शुरू हुई है, उन्हें देश का इतिहास क्या पता होगा. वो अभी राजनीति में बहुत नये हैं. उनकी बात का कोई मतलब नहीं है.

नगालैंड में जयप्रकाश आज भी बहुत लोकप्रिय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नगालैंड में जयप्रकाश नारायण को आज भी बहुत लोकप्रिय हैं. जयप्रकाश 1964 से लेकर 1967 तक वहां रहे हैं. उनकी जयंती पर नगालैंड के लोग काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस बार उन लोगों ने मुझे आमंत्रित किया था. वहां जाने पर मुझे काफी अच्छा लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें