पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमित शाह को नया राजनीतिज्ञ बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमित शाह अभी राजनीति में नये हैं. उन्हें क्या मालूम है जेपी और लोहिया के बारे में. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. वो लोग क्या बोलते हैं इससे क्या फर्क पड़ता है. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में लोहिया की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जमकर अमित शाह पर हमले किये.
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर लोहिया के विचारों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा छात्र जीवन उनसे काफी प्रभावित था. बचपन में मैं अखबारों में उनकी बातों को पढ़ा करता था. मैं हमेशा उनके आदर्शों को लेकर काम करता आया हूं. मेरे छात्र जीवन पर उनका गहरा प्रभाव है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को कांग्रेस की गोद में जाकर बैठने का आरोप लगाया था, तो शाह पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसकी राजनीति ही एक साल पहले शुरू हुई है, उन्हें देश का इतिहास क्या पता होगा. वो अभी राजनीति में बहुत नये हैं. उनकी बात का कोई मतलब नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नगालैंड में जयप्रकाश नारायण को आज भी बहुत लोकप्रिय हैं. जयप्रकाश 1964 से लेकर 1967 तक वहां रहे हैं. उनकी जयंती पर नगालैंड के लोग काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस बार उन लोगों ने मुझे आमंत्रित किया था. वहां जाने पर मुझे काफी अच्छा लगा.