किशनगंज में नीतीश कुमार के वायरल फोटो की पूरी हकीकत, जानिए अचानक क्या जायजा लेने लगे मुख्यमंत्री?
किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत पहुंचे तो यहां की एक तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर की हकीकत जानिए क्या है. पुलिया और ध्वस्त सड़क की वास्तविकता भी जानिए...
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को किशनगंज पहुंचे थे. इस दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे विपक्षी दलों के नेताओं ने भी मुद्दा बनाया है. इस तस्वीर में सीएम नीतीश कुमार खुले जगह की ओर देख रहे हैं. सामने एक पुलिया है जो किसी भी सड़क से जुड़ी नहीं है. आगे का रास्ता पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. इस तस्वीर के माध्यम से तरह-तरह की बातें चर्चे में है. बिहार कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है.
किशनगंज दौरे की एक तस्वीर वायरल
नीतीश कुमार किशनगंज आए तो एक तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अधिकारियों ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर खुले जगह को घेरकर रखा था ताकि सीएम को वो जगह नहीं दिखे. लेकिन नीतीश कुमार उस घेरे से आगे निकलकर अचानक जायजा लेने लगे. जिसके बाद पुलिया दिखी जिसका संपर्क पथ ध्वस्त मिला. वहीं इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.
ALSO READ: किशनगंज-ठाकुरगंज के बीच नदी पर बनेगा पुल, फोरलेन की मिल चुकी है मंजूरी, यहां बाइपास भी बनेगा…
क्या है वायरल तस्वीर की हकीकत
दरअसल, यह तस्वीर ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कहटलडांगी गांव की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में सबसे पहले यहीं पहुंचे थे. ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री को करना था और ये कार्यक्रम में पहले से तय था. इस तस्वीर की हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री ने ठाकुरगंज बाइपास के बारे में जब अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने सीएम को कहटलडांगी स्थित वो जगह दिखाया जहां से ये बाइपास गुजरेगा. सीएम ने उस स्थल का जायजा लिया और इस तस्वीर में अधिकारियों से जानकारी लेते दिख रहे हैं.
वर्तमान सड़क और क्या है आगे बाइपास निर्माण की योजना
ये जो पुलिया और रास्ता तस्वीर में दिख रहा है, उसी होकर ठाकुरगंज बाइपास बनेगा. कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक तक यह बाइपास बनेगा. इससे ठाकुरगंज में जाम की समस्या से लोग मुक्त हो जाएंगे. इस बाइपास का सर्वे और डीपीआर भी बना लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. लोगों को मुख्यमंत्री के दौरे से उम्मीद थी. बता दें कि किशनगंज-ठाकुरगंज गलगलिया पथ पर पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी-अदरागुडी गांव से उत्तर की तरफ निकलने वाली यह सड़क कनकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव में ठाकुरगंज-मुरारिगछ पीडब्लूडी सड़क से मिलती है. आगे ठाकुरगंज कॉलेज और NH 327 E से यह सड़क मिलती है. इस सड़क के कई हिस्सों में कभी मनरेगा तो कभी पंचायत मद से काम हुए हैं.