Bihar News: सुपौल को 211 योजनाओं की सौगात देने आए नीतीश कुमार, जानिए जिले को क्या कुछ मिला…
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल आए और 211 योजनाओं की सौगात जिले को दी. जानिए किन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए.
Bihar News: सुपौल को 211 योजनाओं की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब डेढ़ साल बाद बुधवार को सुपौल पहुंचे. जिले को उन्होंने 211 योजनाएं समर्पित की. 99 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जबकि 112 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ वो 224 करोड़ की लागत से तैयार हुई हैं. जबकि 269 करोड़ की लागत से बनने वाली 112 योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. मुख्यमंत्री ने ई रिक्शा की सवारी करके विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया.
200 से अधिक योजनाओं की सौगात दी
सीएम नीतीश कुमार सुपौल आए और 200 से अधिक योजनाओं की सौगात जिले को दी. मुख्यमंत्री के साथ में मंत्री विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद समेत कई गणमान्य इस दौरान मौजूद रहे. सीएम ने इस दौरान विकास कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोग काफी उत्सुक दिखे.
ALSO READ: बिहार से बाहर के दो BPSC शिक्षकों की नौकरी छीनी गयी, जानिए किनसे अब ब्याज सहित रकम वसूलेगी सरकार…
ई-रिक्शा से स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
बुधवार को वार्ड नंबर 07 स्थित पैक्स गोदाम के समीप बनाये गये हेलीपैड पर सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उतरा. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. ई-रिक्शा की सवारी करके सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 मुख्यमंत्री पहुंचे और विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
आरओबी और थाना भवन का उद्घाटन किया
विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को लाभ वितरण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार सरायगढ़ गए और आरओबी का उद्घाटन उन्होंने किया. सीएम नीतीश कुमार भपटियाही थाना पहुंचे और नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. थाना परिसर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया. तमाम कार्यक्रम संपन्न करके सीएम नीतीश कुमार मलाढ़ पैक्स भवन के बगल में बने हेलीपैड पहुंचे जहां से सीएम को लेकर हेलीकॉप्टर पटना रवाना हो गया.