कोरोना की तीसरी लहर जब शुरू हुई तो सियासी गलियारे में भी संक्रमण ने तेजी से पांव पसारा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री पॉजिटिव हो गये. वहीं संक्रमण ने जब अपना विकराल रूप धारण करना शुरू किया तो एहतियात बरतते हुए लगभग सभी बड़े सियासी आयोजनों को रद्द कर दिया गया. सीएम का जनता दरबार कार्यक्रम हो या नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा, सभी को फिलहाल रोक दिया गया. कोरोना की लहर अब धीमी होने के बाद फिर से सियासी कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा.
कोरोना की तीसरी लहर की वजह से बंद हुए सियासी कार्यक्रमों को फिर एकबार शुरु करने की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए फिलहाल बंद कर दिया गया था. अब जब कोरोना की लहर धीमी हुई है और कोविड गाइडलाइन्स की पाबंदियों में ढिलाई की गयी, तो फिर एकबार जनता दरबार कार्यक्रम शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही इसे शुरू करने की संभावना दिख रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह समेत अनेक मुद्दों को लेकर समाज सुधार यात्रा पर निकले थे. इसके तहत मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों व जीविका दीदियों से जुड़ रहे थे साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करते थे. यह कार्यक्रम बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. अब उम्मीद देखी जा रही है कि जल्द ही फिर एकबार सीएम समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे.
Also Read: Saharsa News: सरस्वती पूजा के मौके पर बार डांसरों से लगवाये ठुमके, जोश में दागी गयी गोली से युवक जख्मी
उधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अब मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गये हैं. सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए पाबंदिया घटायी तो नेता प्रतिपक्ष भी अब बेरोजगारी हटाओ रैली की तैयारी में जुटेंगे. गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा. वहीं तेजस्वी जिलों में युवाओं के बीच जाकर संवाद करेंगे. तेजस्वी यादव इस यात्रा के तहत सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान भी अब सक्रियता बढ़ाने वाले हैं. 15 फरवरी को चिराग पासवान जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च करेंगे. सरकार की नीतियों के खिलाफ चिराग पासवान यह मार्च निकालकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे. कुल मिलकार देखा जाए तो जितने आयोजन कोरोना संक्रमण के खतरे को देख रोके गये थे अब शुरू करने की तैयारी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan