नीतीश कुमार के जनता दरबार में फटकार का असर, हर माह ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल सुधार का लगेगा कैंप
नीतीश कुमार के जनता दरबार में बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों पर उनके फटकार का असर दिखने लगा है. अब ग्रामीण क्षेत्र में गलत बिजली बिल के सुधार को लेकर प्रत्येक माह में वहां के पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में 20 तारीख को बिल सुधार कैंप लगेगा.
नीतीश कुमार के जनता दरबार में बिजली बिल से जुड़ी शिकायतों पर उनके फटकार का असर दिखने लगा है. अब ग्रामीण क्षेत्र में गलत बिजली बिल के सुधार को लेकर प्रत्येक माह में वहां के पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में 20 तारीख को बिल सुधार कैंप लगेगा. अगर उस दिन छुट्टी रहती है तो उसके अगले कार्यदिवस को यह कैंप लगाया जायेगा. दरअसल, सोमवार को जनता दरबार में एक बुजुर्ग ने 89 हजार के बिजली बिल आने की शिकायत की थी. इसके बाद सीएम ने प्रधान सचिव को मामले में गंभीरता से देखने का निर्देश दिया था.
जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा गल बिजली बिल सुधार के आवेदन में कार्रवाई में शिथिलता बरते जाने पर असंतोष व क्षोभ व्यक्त किया और प्रत्येक माह की 20 तारीख को पीएसएस में शिकायत निबटारे के लिए कैंप लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. इसके आलोक में पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल, पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता मो साजिद हुसैन व शहरी टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने सभी सहायक व कनीय अभियंता को अपने क्षेत्र के पीएसएस के इस कैंप के लगाने का निर्देश दिया है. जिसमें कहा है कि वह अपनी उपस्थिति में आवेदन का ऑनस्पॉट निदान करते हुए इसकी जानकारी जिला परिषद के सदस्यों को देते हुए विभाग को अवगत कराये.
बिजली कंपनी द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी जारी है. अब तक जिले में करीब साढ़े सोलह सौ से अधिक प्रीपेड मीटर लगाये जा चुके हैं. सरैयागंज वन, कल्याणी, सिकंदरपुर व माड़ीपुर सेक्शन के साथ मंगलवार को एमआइटी सेक्शन में बृज बिहारी गली से इसकी शुरुआत की गयी. शहरी वन डिविजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि जिले में प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर के रीचार्ज के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. उपभोक्ताओं को कोई परेशानी होने पर उसका निदान भी किया जायेगा. डयूज बिल पर कहा कि इस राशि की कटौती उनके पहले बिलिंग माह के बाद की जायेगी.