24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चिराग पासवान को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता विनोद सिंह ने JDU का थामा दामन

Bihar Politics Latest News: लोजपा उपाध्यक्ष विनोद सिंह सहित 100 से अधिक कार्यक्रता और नेता आज जेडीयू का दामन थाम लिया. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि लोजपा अपराधियों का गिरोह बनता जा रहा है बिहार में

बिहार में लोजपा नेता चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी विनोद सिंह ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री संजय झा मौजूद रहें

जानकारी के मुताबिक लोजपा उपाध्यक्ष विनोद सिंह सहित 100 से अधिक कार्यक्रता और नेता आज जेडीयू का दामन थाम लिया. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि लोजपा अपराधियों का गिरोह बनता जा रहा है बिहार में. शरीफ नेताओं को वहां पर कोई जगह नहीं है.

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू के पुराने साथियों को साथ लाकर बिहार में पार्टी को फिर से नंबर वन बनाने का काम किया जाएगा. जेडीयू कार्यालय में इस दौरान उमेश कुशवाहा, मंत्री संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया.

जानिए विनोद सिंह के बारे में- विनोद सिंह 2009 से 2015 तक मधुबनी से विधानपर्षद रह चुके हैं. वे इस दौरान जनता दल यूनाइटेड में ही थे. लेकिन 2015 में बिहार चुनाव से पहले वे पाला बदलकर लोजपा में शामिल हो गए. हालांकि इस साल विधानसभा चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली.

इसके बाद लोजपा ने उन्हें साल 2018 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. वहीं 2020 के चुनाव में वे फूलपरास से पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन इस बार भी उन्हें सफलता नहीं मिली. बता दें कि लोजपा ने 2020 के चुनाव में एनडीए से बगावत कर अलग होकर चुनाव लड़ा.

Also Read: बिहार सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें