Video: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पहुंचे नीतीश कुमार, दही-चूड़ा भोज से निकला बिहार का सियासी संदेश
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे. भाजपा और जदयू के कई दिग्गज यहां मौजूद रहे. देखिए वीडियो...
पटना के सियासी गलियारे में दही-चूड़ा भोज शुरू हो चुका है. इसबार मेजबानी की बारी बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की थी और खास मेहमान बनकर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. इस भोज में नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. पिछले दिनों बिहार में शुरू हुई सियासी अटकलों के बीच जदयू और भाजपा नेताओं के इस जुटान ने कई संदेश भी दिए हैं.
दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सियासी दिग्गज
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर मकर-संक्रांति को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें शामिल हुए. मेजबान डिप्टी सीएम के द्वारा यहां दही-चूड़ा भोज की व्यवस्था की गयी थी. एक टेबल पर बिहार के कई दिग्गज नेता भोज खाते दिखे. इस दौरान एक-दूसरे का हाल भी जाना. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी इस भोज में शामिल होने पहुंचे थे.
दही-चूड़ा भोज पर सियासी जुटान
बता दें कि मकर-संक्रांति पर बिहार के नेताओं के द्वारा हर साल दही-चूड़ा भोज का आयोजन होता है. अलग-अलग दिन नेताओं के द्वारा आयोजन किया जाता है और एक-दूसरे को निमंत्रण देकर बुलाते हैं. सियासी गलियारे में आयोजित होने वाले इस भोज से कई सियासी संदेश भी बाहर आते हैं. इन दिनों जब बिहार की राजनीति कई अटकलों के साथ गरमायी हुई है, इस बीच इस जुटान ने भी कई मैसेज दिए हैं.
बिहार की सियासत को लेकर अटकलों का बाजार गरमाया रहा
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों तक बिहार की सियासत को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही. जिसके बाद एनडीए के नेताओं ने बयान जारी किए और बताया कि बिहार में एनडीए मजबूत है और एकजुट है. आगामी बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और भाजपा समेत एनडीए के सभी दल एकसाथ लड़ने वाले हैं.