मिशन 2024 के लिए दिल्ली दौरे पर गये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी समेत वामदलों के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व एचडी कुमार स्वामी से भी मुलाकात की थी. डी राजा से मुलाकात के बाद जब नीतीश कुमार प्रेस से मुखातिब हुए तो उनसे आरसीपी सिंह को लेकर सवाल किया गया. लेकिन नीतीश कुमार अपने पुराने साथी का नाम सुनते ही भड़क गए उन्होंने कहा वो आईएएस थे जिसे मैंने अपना प्राइवेट सेक्रेट्री बनाया और फिर राजनीति में लेकर आया लेकिन वो भाजपा के हाथ में चले गए.
BREAKING NEWS
Advertisement
विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली में नेताओं से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी समेत वामदलों के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement