पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आवास पर पहुंचे ‘नाराज’ मुकेश सहनी, बिहार NDA में होगा सियासी उलटफेर ?

Mukesh Sahani Meet Jitan ram manjhi: बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी अब से कुछ देर पहले हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनोें नेताओं के बीच बंद कमरे में लगातार बातचीत जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 6:48 AM

बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी अब से कुछ देर पहले हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनोें नेताओं के बीच बंद कमरे में लगातार बातचीत जारी है. रविवार को यूपी के वाराणसी में मुकेश सहनी को पुलिस ने नजरबंद कर लिया था, जिसके बाद से ही मुकेश सहनी नाराज हैं. वहीं मांझी और सहनी के इस मुलाकात से पटना की सियासी तापमान बढ़ गई है.

जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी अपने आवास से प्रेस वार्ता कर सीधे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे. यहां दोनों के बीच मुलाकात अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी एनडीए के घटक दलों में समन्वय बनाने के लिए जीतन राम मांझी से बात करने गए हैं. इससे पहले सहनी ने अपने बयान से इसके संकेत भी दिए थे

बता दें कि वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह पूरी तरह सरकार के साथ हैं. उन्हाेने साफ कहा कि हम किसी और पार्टी में कैसे जायेंगे , जिस पार्टी ने पीठ में छूरा भोका है. हम बिहार में एनडीए के साथ हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

सहनी ने आगे कहा कि हमारी बस यही मांग है कि जब एनडीए में चार पार्टियां है, तो दो काम ही नाम हर जगह क्यों आता है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सम्मानित नेता है. उनका भी नाम कहीं नहीं आता है. इसके लिए हमें बैठकर सोंचने की जरूरत है.

Also Read: मुकेश सहनी ने पहले कहा जहां सम्मान नहीं हो उस बैठक में क्या जाना, बाद में पलटे बोले- नीतीश सरकार के साथ हैं

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version